
हिसार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भिवानी तथा हिसार से सांसद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता
कुलदीप बिश्नोई ने कहा है कि 26 अक्टूबर को नलवा के पनिहार फार्म पर होने जा रही ‘नलवा
धन्यवाद रैली’ क्षेत्र के विकास में
मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं प्रदेश सरकार का राज्य के चहुंमुखी
विकास पर फोकस है। इसी कड़ी में नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए रैली में करोड़ों रूपए
की विकास परियोजनाओं की रूपरेखा पेश होगी।
कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार काे कहा कि रैली की सफलता के लिए पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई,
युवा नेता भव्य बिश्नोई एवं हमारे पारिवारिक सदस्य विधायक रणधीर पनिहार ने गांव-गांव
जाकर लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया है। रैली को लेकर क्षेत्र के लोगों
में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आम जनमानस में मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली
के प्रति जबरदस्त सकारात्मक संदेश है। पिछले एक वर्ष में जिस प्रकार से राज्य के हर
वर्ग और हर क्षेत्र के लिए उन्होंने घोषणाओं को सिरे चढ़ाया है, उससे लोगों में भाजपा
सरकार के प्रति विश्वास और ज्य़ादा मज़बूत हुआ है।
कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री युगपुरूष स्व. चौ. भजन लाल के
मुख्यमंत्रीकाल के समय नलवा, आदमपुर क्षेत्र में विकास कार्य चरम पर थे। प्रदेश सरकार
के सहयोग से उसी स्वर्णिम दौर को वापिस लाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। नलवा
हो या आदमपुर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य प्रगति पर हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर