
भागलपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोक आस्था का महापर्व छठ कल से शुरू होने वाला है लेकिन भागलपुर नगर निगम की ओर से तैयारी अभी तक शुरू नहीं हुई है। शहर के विभिन्न छठ घाटों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी जा रही है।
लोगों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी नगर निगम की ओर से सफाई और व्यवस्था को लेकर सुस्ती दिखाई जा रही है। अगर समय रहते घाटों की सफाई नहीं की गई तो छठ व्रतियों को पूजा के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। शहरवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द घाटों की सफाई और समुचित व्यवस्था करने की मांग की है ताकि श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के सूर्य उपासना का यह महापर्व मना सकें।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर