दुमका, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक केंद्रीय मंत्री के नजदीकी के नाबालिक पुत्री का सोशल साइट्स इंस्ट्राग्राम में एडिट वीडियो डालकर आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग मामलें में शनिवार को मुंबई पुलिस सरैयाहाट पहुंची।
मुंबई पुलिस ने सरैयाहाट उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले दो भाई बहनों से सम्बंधित मामलें में पूछताछ कर वापस लौट गई। जानकारी के अनुसार मामला एक केंद्रीय मंत्री के नजदीकी का है। सूत्रों के अनुसार मुंबई पुलिस से उक्त नाबालिक लड़की के पिता ने लिखित शिकायत कर बताया था की कोई उसकी बेटी का वीडियो एडिट कर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। जिसके बाद पुलिस अनुसन्धान में यह पता चला की सरैयाहाट के गुरुनाथ पहाड़ी के पास रहने वाला दो भाई बहन उक्त इंस्टाग्राम आईडी को क्रिएट किया है, जिसके बाद मुंबई पुलिस सरैयाहाट पहुंची। हालांकि पूछताछ में दोनों भाई बहन ने यह बताया की आईडी उसी की है लेकिन वेलोग ऐसा कुछ पोस्ट नहीं किए है। किसी ने उनकी इंस्टाग्राम आईडी को हैक कर लिया है।
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार / शारदा वन्दना