Jammu & Kashmir

ताज़ा बर्फबारी के बीच मुगल रोड बंद

ताज़ा बर्फबारी के बीच मुगल रोड बंद

जम्मू, 5 नवंबर हि.स.। मंगलवार को हुई ताज़ा बर्फबारी के बाद एहतियात के तौर पर पीर की गली होते हुए मुगल रोड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

डीटीआई ट्रैफिक मुगल रोड मंज़ूर अहमद कोहली ने बताया कि शोपियां को राजौरी-पुंछ ज़िलों से जोड़ने वाली मुगल रोड को बर्फबारी के बाद एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ताज़ा बर्फबारी के कारण मुगल रोड पर यातायात रोक दिया गया है। लोगों को सलाह दी जाती है कि जब तक सड़क चलने लायक न हो जाए तब तक मुगल रोड पर यात्रा करने से बचें।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता