Madhya Pradesh

अनूपपुर: शराब के नशे में पड़ा मिला एमपीएसएएफ शिवपुरी का जवान

नशे की हालत में लोटता जवान

अनूपपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक कांस्टेबल शराब की नशे में के पास पड़ा हुआ है। कांस्टेबल के पास पुलिस विभाग की एक आईडी कार्ड मिला हैं। जिससे उसकी पहचान अरविंद इक्का के रुप में हुई हैं।

अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने कांस्टेबल शराब की नशे में लेटा हुए है। जिसे आसपास के लोगों ने उठाने का प्रयास किया ,तो वह उनके साथ गाली गलौज कर रहा है ।कांस्टेबल पूरी तरह से शराब की नशे में हैं। उसके पास मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के एक आइडेंटी कार्ड भी मिला है। जिसमें उसका नाम अरविंद इक्का के रुप में हुई हैं। उसके आइडेंटी कार्ड में सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस कमिश्नर 18 बटालियन एमपीएसएएफ शिवपुरी मध्य प्रदेश का है। फिलहाल वह रेलवे स्टेशन अनूपपुर के सामने लेटा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला