Madhya Pradesh

मप्रः भेडाघाट से शुरू हुई पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा, मंत्री राकेश सिंह ने किया शुभारंभ

मप्रः भेडाघाट से शुरू हुई पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा, मंत्री राकेश सिंह ने किया शुभारंभ

– जबलपुर से कान्हा और बांधवगढ़ की यात्रा होगी और आसान

जबलपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर से कान्हा और बांधवगढ़ पहुंचना अब और आसान हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जबलपुर से गुरुवार को पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा का लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शुभारंभ किया। यह हेली पर्यटन सेवा सप्ताह में पांच दिन पर्यटक जबलपुर से बांधवगढ़ और कान्हा तक हेलीकॉप्टर से पहुंच सकेंगे।

इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री सिंह ने कहा कि जबलपुर स्‍वाभिक रूप से टूरिस्‍ट हब है, यहां पर पर्यटन की असीम संभावनाएं है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी सोच ने मध्‍यप्रदेश में पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा शुरू की है और इसमें जबलपुर को जोड़ा है। आज भेड़ाघाट से विधिवत इसकी शुरूआत हुई है। जिसके माध्‍यम से पर्यटक कान्‍हा, बांधवगढ़, मैहर, चित्रकूट ऐसे सभी स्‍थानों पर जा सकेंगे और वापस आ सकेंगे।

उन्‍होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में एक बड़ी आवागमन की सुविधा मिली है। अब पर्यटक सीमित समय में अधिक से अधिक पर्यटन स्‍थल पहुंचकर पर्यटन कर सकेंगे। यह सेवा पर्यटन के साथ-साथ रोजगार की दृष्टि से भी महत्‍वपूर्ण होगी।

इस अवसर पर विधायक अशोक रोहाणी, नीरज सिंह, नगर निगम अध्‍यक्ष रिकुंज विज, भाजपा के नगर अध्‍यक्ष रत्‍नेश सोनकर, ग्रामीण अध्‍यक्ष राजकुमार पटेल और कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा के शुभारंभ के दिन वरिष्‍ठ पत्रकार संजीव चौधरी, विपल्‍व अग्रवाल तथा समाज सेवी ध्रुव नारायण दुबे व अनिल तिवारी ने भेड़ाघाट से बांधवगढ़ और कान्‍हा का पर्यटन किया।

(Udaipur Kiran) तोमर