

इंदौर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को बड़वानी जिले के पानसेमल के ग्राम मोरतलाई में आयोजित जनजाति गौरव समारोह में पानसेमल में समुदाय के पूजारों को जनजाति संस्कृति को बढ़ावा देने में उनके योगदान के लिए 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे जनजातीय भाइयों का सांस्कृतिक वैभव प्रदेश का गौरव है। ऐसी संस्कृति लगातार गौरव बढ़ाती रहें। जनजाति संस्कृति के इस बढ़ते गौरव में समुदाय के पूजारों का बड़ा योगदान रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जनजाति समुदाय के पटेल और पूजारों को आगामी समय में सीएम हॉउस आमंत्रित करने की भी बात कही। इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. गौतम टेटवाल, सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, राज्य सभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, सम्भागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, आईजी अनुराग, कलेक्टर जयति सिंह और सेंधवा व पानसेमल के पटेल व पुजारा उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का लाड़ली बहनों और स्वच्छता दीदियों ने किया स्वागत और जताया आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शुक्रवार को इंदौर में लाड़ली बहनों और स्वच्छता दीदियों ने पुष्पगुच्छ और पुष्पमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपये दिए जाने और स्वच्छता दीदियों के लिए नगर निगम के माध्यम से अनेक सुविधाएं दिए जाने के लिए आभार जताया।
(Udaipur Kiran) तोमर