
महू, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली कार विस्फोट मामले में सुर्खियों में आई फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दकी पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू निवासी जवाद के भाई हमूद सिद्दकी को पुलिस ने रविवार को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे महू न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
दरअसल दिल्ली विस्फोट का मुख्य आरोपित डॉ. उमर नबी अलफलाह यूनिवर्सिटी का छात्र था। जवाद इस यूनिवर्सिटी का संस्थापक चेयरमैन है। पुलिस को जवाद सिद्दकी के महू निवासी होने की जानकारी मिली तो उसके परिवार के पुराने रिकार्ड खंगाले गए, जिसमें पता चला कि उसका भाई हमूद सिद्दकी वर्ष 2000 से ठगी के गंभीर मामले में फरार है। आरोप है कि हमूद ने चिटफंड कंपनी खोलकर पैसा दोगुना करने का झांसा दिया, फिर लोगों से निवेश करवाया। इसके बाद रुपये लेकर भाग गया। इस मामले में पुलिस उसको 25 साल से तलाश रही थी।
महू थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोद ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2000 में जवाद ने अपने भाई हमूद के साथ मिलकर उसी के नाम पर चिटफंड कंपनी खोली थी। लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देकर इसमें निवेश कराया। उसने सेना के रिटायर्ड कर्मचारी और मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस में काम करने वाले को भी फंसाया। इसके बाद सारा पैसा लेकर दोनों भाई परिवार समेत महू से भाग निकले। पुलिस जांच में सामने आया कि फरारी के दौरान हमूद हैदराबाद में अलग नाम से शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहा था। अब पुलिस यह पता लगा रही है कि वह महू छोड़ने के बाद किन-किन लोगों के संपर्क में रहा और क्या वह अन्य किसी आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा था।
(Udaipur Kiran) तोमर