
जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) ।
राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पहल करते हुए सोमवार को राजस्थान डिस्कॉम्स एवं “सी-स्टेप” के भागीदार संस्थानों के मध्य समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। इस समझौते से प्रदेश में रूफटॉप सोलर का व्यापक प्रसार व प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का प्रभावी क्रियान्वयन होने के साथ ही रूफटॉप सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहन, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि, विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार तथा उपभोक्ताओं को आत्मनिर्भर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण प्रगति होने की अपेक्षा है।
विद्युत भवन में सोमवार को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सी-स्टेप), बैंगलुरू तथा इसके सहयोगी संस्थान सेंटर फॉर एनर्जी एनवायरमेंट एण्ड पीपुल जयपुर, इण्डीक एसोसिएट्स एल एल पी जयपुर तथा ट्रांजीशन रिसर्च गोवा के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
डिस्कॉम्स चेयरमैन आरती डोगरा ने बताया कि इस समझौते के तहत सेंटर फॉर स्टडी ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड पॉलिसी (सी-स्टेप) एवं उसके भागीदार संस्थान राजस्थान डिस्कॉम्स के नॉलेज पार्टनर के रूप में कार्य करेंगे। इनके माध्यम से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तकनीकी विश्लेषण, क्षमता निर्माण एवं डेटा आधारित निर्णय, अनुसंधान सहयोग, सुझाव उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सी-स्टेप द्वारा डेटा सेंटर का निर्माण किया जाएगा तथा जयपुर एवं उदयपुर नगरों के लिए भू-स्थानिक डेटा आधारित अध्ययन व सौर क्षमता संबंधि रिकार्ड का आंकलन कर डेटा संधारित किया जाएगा। इस डेटा को राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा रूफटॉप सोलर के व्यापक प्रसार काम में लिया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि आज हुए एम.ओ.यू के तहत सी-स्टेप द्वारा जयपुर एवं उदयपुर नगरों के लिए भू-स्थानिक विश्लेषण और डेटा-आधारित अध्ययन के माध्यम से रूफटॉप सोलर क्षमता का आकलन किया जाएगा, निर्णय हेतु आवश्यक विनिर्देश, एक ऑनलाइन सोलर असेसमेंट प्लेटफॉर्म और मल्टी-क्राइटेरिया एनालिसिस आधारित डेटा रूम विकसित किया जाएगा जिससे सौर परियोजनाओं की प्राथमिकता एवं योजना निर्माण में सहायता मिलेगी। डिस्कॉम अधिकारियों, उपभोक्ताओं, सौर डेवलपर्स, वित्तीय संस्थानों एवं अन्य विभागों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं कार्यशालाएँ आयोजित की जाएगी। राजस्थान में रूफटॉप सौर परियोजनाओं के विस्तार हेतु रणनीतिक रोडमैप तैयार किया जाएगा जिसमें संभावित साइटों की पहचान, निवेश मॉडल और नीति संबंधी सिफारिशें सम्मिलित होंगी।
इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा प्रदान किया गया डेटा गोपनीय रहेगा और सी-स्टेप एवं उसके भागीदार संस्थान इस डेटा का उपयोग केवल इस परियोजना के उद्देश्यों के लिए करेंगे। भू-स्थानिक विश्लेषण, डेटा रूम एवं तैयार की गई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट का स्वामित्व राजस्थान डिस्कॉम्स के पास रहेगा।
समझौते की अवधि एवं वैधता
यह समझौता ज्ञापन प्रारंभिक रूप से तीन वर्ष की अवधि के लिए मान्य रहेगा, जिसे आपसी सहमति से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
इस अवसर पर जयपुर डिस्काम के निदेशक तकनीकी आर के शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता (पीएम सूर्य घर) श्रीमती महिमा साराभाई एवं सी-स्टेप के श्री शांतनु रॉय, सीईईपी के अन्शुमान गोठवाल, ट्रांजिशन रिसर्च के डॉ. अमिता बासु एवं इण्डीक एसोसिएट्स के हिमान्शु त्रिवेदी उपस्थित रहे जिन्होंने इस समझौता ज्ञापन को राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर बताया तथा कहा कि इस साझेदारी से राजस्थान में हर घर सौर ऊर्जा के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण प्रगति होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश