Uttar Pradesh

बांदा : सड़क हादसे में सास–दामाद की मौत

देर रात

बांदा, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में गिरवा थाना क्षेत्र के अतर्रा–शिवहद मार्ग पर सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में सास और दामाद की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।

गिरवा थाना प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने मंगलवार काे बताया कि मृतकों की पहचान बबेरू काेतवाली के हरदौली मजरा सहेदी निवासी ओम प्रकाश (38) और उसकी सास बड़ाेखर निवासी रुक्मणि के रूप में हुई है। परिजनाें ने बताया कि ओम प्रकाश अपनी सास रुक्मणि के साथ बाइक से बबेरू जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ओमप्रकाश के मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए दोनों घायलाें को गायत्री दुर्गावती मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमॉर्टम कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह