Uttar Pradesh

सीतापुर में ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत

सांकेतिक फोटो

सीतापुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले की थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में बुधवार दोपहर को ट्रेन से कटकर मां-बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी परिवार को देते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना कोतवाली देहात प्रभारी अमर सिंह ने बताया ग्राम भुर्जिया मजरा बड़ा गांव की रहने वाले नवल किशोर लोध की पत्नी सोना राजपूत (40) अपनी बेटी पिंकी (16) के साथ बुधवार को हरगांव तीर्थ मेला देखकर वापस घर लौट रही थी। लौटते समय रेलवे लाइन पार करते वक्त दोनों ट्रेन की चपेट में आ गईं। हादसे में सोना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिंकी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने मृतकों की पहचान कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। —————-

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma