सवाईमाधाेपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरवाड़ा
थाना क्षेत्र के चौथ के बरवाड़ा कस्बे के ब्रह्मपुरी मोहल्ला में एक महिला ने
छह साल के बेटे की हत्या कर फंदे से लटक सुसाइड कर लिया।
सीओ
ग्रामीण घनश्याम वर्मा ने बताया कि रोशनी देवी (28) और उसके पति विनोद (32)
के बीच सब्जी गर्म करने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद विनोद बाजार
चला गया था। घर में रोशनी और बेटा सचिन ही थे। रोशनी ने पहले चुन्नी का
फंदा बनाकर बेटे को लटकाया और फिर खुद ने सुसाइड कर लिया। जब
विनोद वापस आया तो दरवाजे खुले हुए थे। वह अंदर गया तो पत्नी और बेटे के
शव फंदे से लटके मिले। वह चिल्लाया। इस दौरान आस-पास के लोग भी आ गए और
दोनों को फंदे से उतारा। अचेत अवस्था में रोशनी और सचिन को कस्बे के
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया
गया। पुलिस
को हादसे की सूचना देर रात मिली थी। सोमवार सुबह मौके पर पहुंचे। मोहल्ले
के लोगों ने बताया कि हादसे से कुछ देर पहले ही रोशनी चौथ माता के दर्शन
करके आई थी।
स्थानीय
लोगों ने बताया कि परिवार में किसी तरह की अनबन नहीं थी। रविवार शाम करीब सात
बजे पूरा परिवार चौथ का बरवाड़ा माताजी के दर्शन करके आया था। यहां
मोहल्ले की महिलाओं को देख रोशनी ने बातचीत भी की थी। बातचीत
में भी ऐसा नहीं लग रहा था कि रोशनी और उसका परिवार किसी बात को लेकर
परेशान है। इसके बाद विनोद पत्नी और बच्चे को घर के बाहर छोड़ बाजार चला
गया। गांव के लोगों ने
बताया कि विनोद के दो और भाई हैं। विनोद सबसे बड़ा है। तीनों भाई माता-पिता
से अलग रहते हैं। सभी के अलग-अलग मकान हैं। विनोद मेडिकल की शॉप पर काम
करता है।
रोशनी का पीहर
मलारना डूंगर तहसील के बड़ोलास गांव में है। रोशनी की छोटी बहन मोनिका की
शादी विनोद के छोटे भाई दीपू से हुई है। वहीं, सचिन स्कूल नहीं जाता था।
सीओ
ग्रामीण घनश्याम वर्मा ने बताया कि पूछताछ में विनोद ने बताया कि मंदिर
दर्शन कर आने के बाद मैंने रोशनी से कहा था कि सब्जी गर्म कर देना। जवाब
में रोशनी ने कहा था ऐसे ही खा लो। इस पर मैं यह कहकर वहां से निकल गया कि
धूप में रख देना। इसी बात से रोशनी नाराज हो गई और यह कदम उठा लिया।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप माथुर