

अलवर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के रामगढ़ में गुरुवार सुबह हुए एक हृदयविदारक हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब 40 बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार मां-बेटा बस के नीचे आ गए और वाहन उन्हें करीब 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक ने न तो तत्काल ब्रेक लगाए और न ही बस रोकी, बल्कि कुछ दूरी तक वाहन चलाता रहा। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान इंद्रजीत सिंह (28) और उनकी मां मंगली देवी (50) निवासी ललावंडी के रूप में हुई है। इंद्रजीत सुबह अपनी मां को दवा दिलाने रामगढ़ जा रहा था, तभी आरबीएस पब्लिक स्कूल की बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना से क्षेत्र में गहरा आक्रोश है।
परिजनों के अनुसार, इंद्रजीत तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अपने पिता के साथ गांव में किराने की दुकान चलाता था। मां-बेटे की एक साथ मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जहां हादसा हुआ, वह मोड़ अत्यंत खतरनाक है। लोगों ने बताया कि इस स्थान पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन अब तक वहां न तो कोई स्पीड ब्रेकर बनाया गया है और न ही यातायात नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार