Uttar Pradesh

मुरादाबाद : कार्तिक पूर्णिमा पर सीजन के पहले कोहरे के साथ ठंड ने दी दस्तक

कोहरा : मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित रामगंगा विहार कालोनी में सोनकपुर स्टेडियम रोड पर बुधवार सुबह सात बजे छाया कोहरा।

मौसम विशेषज्ञ बोले रविवार तक मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा

मुरादाबाद, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । पीतलनगरी मुरादाबाद में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर सीजन के पहले कोहरे के साथ ठंड ने दस्तक दे दी। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान और गिरेगा जिससे धीरे-धीरे शीत ऋतु अपना पूरा रूप ले लेगी। मुरादाबाद में आज सुबह अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार इस सप्ताह रविवार तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

इस ऋतु परिवर्तन का आज पहला कोहरा पड़ने के कारण रोज की अपेक्षा सड़कों, पार्कों, स्टेडियम आदि स्थानों पर प्रतिदिन टहलने वाले लोगों की संख्या में काफी कमी रही। प्रतिदिन 7 बजे तक जिन सड़कों पर अच्छी खासी चहल-पहल शुरू हो जाती थी आज वहां 8 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। ठंड के कोहरे का पहला दिन होने के कारण लोगों पर इसका असर बखूबी दिखाई दिया।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर एके सिंह ने बुधवार को बताया कि नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में पूरी तरह से शीत ऋतु अपना रूप ले लेगी। रात्रि से सुबह तक का मौसम काफी ठंडा रहेगा। शुरुआती ठंड से बचने के लिए लोगों को रियायत बरतनी होगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल