
श्योपुर, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । बारिश से किसानों के खेतों में बर्बाद हुई फसलों के मुआवजा राशि की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल द्वारा विगत 11 दिनों से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के समर्थन में विधायक का श्योपुर नगर के पटेल चौक पर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। विधायक ने धरना स्थल पर ही मंगलवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
मालूम हो कि, श्योपुर में विगत दिनों हुई बारिश के चलते खेतों में किसानों की धान की फसल हो खराब हो गई थी।
किसानों को मुआवजा राशि दिलाने को लेकर श्योपुर विधायक बाबू जण्डेल द्वारा जल सत्याग्रह, कुम्भकरण यात्रा, यज्ञ, हवन और केन्द्रीय कृषि मंत्री का पुतला दहन जैसे प्रदर्शन किये जा चुके हैं, इन सबके अतिरिक्त विगत 8 नवंबर से विधायक का पटेल चौक पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को विधायक ने धरना स्थल पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। विधायक का कहना है कि सरकार किसानों को मूर्ख समझ रही हैं। स्थानीय प्रशासन सहित भाजपा नेताओं ने तत्समय फसलों को नुकसान को स्वीकार किया था, लेकिन अब मुआवजा देने में लापरवाही बरती जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहनदत्त शर्मा
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा