
चंदेरी, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मुस्कान अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा जिला अशोकनगर जिले के समस्त थाना प्रभारियो को नाबालिग बालक, बालिकाओं को दस्तयाब करने केे लिए निर्देशित किया गया था जिसके तहत चंदेरी पुलिस द्वारा शनिवार को अपराध क्रमांक 474/2025 धारा 137 (2) bns में अपहृता नाबालिग बालिका को राजस्थान के जयपुर जिले के चोमू तहसील से दस्तयाब किया और प्रथम दिवस ही प्रदेश में चल रहे मुस्कान अभियान को सफल बनाया ।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनीष जादौन थाना प्रभारी चंदेरी ,उप निरीक्षक नीलम सिंह यादव आरक्षक योगेंद्र सिंह रघुवंशी, आरक्षक आनंद सिंह राजपूत, महिला आरक्षक चंदा यादव, साइबर सेल से सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता आरक्षक प्रशांत भदोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
—————
(Udaipur Kiran) / Nirmal Kumar Vishwkarma