Uttar Pradesh

कन्नौज पहुंची प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी, योजनाओं की समीक्षा की

कन्नौज: उर्बरक की ओवर रेटिंग पर लगाम लगती दिखनी चाहिए: रजनी

कन्नौज , 17 नवम्बर (Udaipur Kiran) । प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान कहा कि ओवर रेटिंग पर विराम लगता हुआ दिखना चाहिए। इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए कि कोई भी किसान खाद के लिये इधर-उधर न भटके।

बैठक में विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत ने खाद वितरण पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि खाद वितरण जिलाधिकारी की देख-रेख में पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा रही हैं। मंत्री ने मक्का और बाजरा खरीद की समीक्षा करते हुये कहा कि मक्का, बाजरा खरीद लक्ष्य के सापेक्ष होनी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने जिले में संचालित सरकारी याेजनाओं की भी समीक्षा की। बैठक में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक, जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सहित सभी अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) झा