West Bengal

जयपुर में अधेड़ व्यक्ति ने की खुदकुशी

किशोर ने की आत्महत्या

दक्षिण 24 परगना, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भांगड़ थाना अंतर्गत जयपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सफीकुल गाजी (45) के रूप में हुई है।

सूत्रों के अनुसार, सफीकुल ने अपने ही घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही भांगड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सफीकुल मूल रूप से उत्तर 24 परगना ज़िले के हाड़ोआ ब्लॉक अंतर्गत घुसिघाटा (कुल्टी पंचायत) के निवासी थे और कुछ समय से जयपुर स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे।

बताया जाता है कि कुछ महीने पहले एक दुर्घटना में घायल होने के बाद से वे मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।

मृतक की पत्नी मदीरा बीबी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उनके पति अत्यधिक तनाव में थे और किसी बात को लेकर चिंतित रहते थे।

परिवार का दावा है कि वे कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को लेकर परेशान थे।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता