Uttar Pradesh

एमजीयूजी के विद्यार्थी को ग्लोबल कॉन्क्लेव में मिला द्वितीय पुरस्कार

अहमदाबाद में आयोजित कॉन्क्लेव में पुरस्कार स्वरूप मिले पचास हजार रुपये*

गोरखपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के गुरु गोरक्षनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आयुर्वेद कालेज) के बीएएमएस छात्र ईश्वर चंद गुप्ता ने अदानी ग्रुप एवं इंडियन नॉलेज सिस्टम द्वारा शांतिग्राम, अहमदाबाद में आयोजित अदानी ग्लोबल इंडोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 में पोस्टर प्रजेंटेशन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार स्वरूप ईश्वर को प्रमाण पत्र और पचास हजार रुपये प्राप्त हुए हैं। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, कुलसचिव डॉ. कुमार प्रदीप राव, आयुर्वेद काॅलेज के प्राचार्य डॉ. गिरिधर वेदांतम, डॉ. सुमित, डॉ. रघुराम आचार्य, डॉ. प्रिया नायर, डॉ. साध्वी नन्दन पाण्डेय आदि ने ईश्वर चंद को बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि इस सफलता ने पूरे विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय