Uttar Pradesh

काल भैरव बाबा मंदिर पर मौनियों ने किया हवन-पूजन

काल भैरव बाबा मंदिर पर मौनियों ने किया हवन-पूजन

दीवारी नृत्य से गूंजा मंदिर परिसर

हमीरपुर, 1 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे कुरारा कस्बे के निकटवर्ती बेरी गांव स्थित बेतवा नदी तट पर बने काल भैरव बाबा मंदिर में शनिवार को तीन गांवों के मौनियों ने एकत्र होकर हवन-पूजन किया। इस अवसर पर देवी गंज, बेरी और बरौली गांवों के मौनियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना कर दीवारी नृत्य का आयोजन किया, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में गूंज उठा।

एकादशी के अवसर पर आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में महंत जीतू शास्त्री ने बताया कि एकादशी का दिन पापों से मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा की जाती है, जिसमें पीले फूल, तुलसी दल और चंदन अर्पित करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, एकादशी व्रत के पालन से समस्त पापों का नाश होता है और भक्तों को विष्णुलोक की प्राप्ति होती है। स्थानीय श्रद्धालु श्याम बाबू पाल और लाखन निषाद ने बताया कि दीपावली के दिन से गांव के मौनियों द्वारा जंगल में मौन चराने की परंपरा शुरू होती है। इसके बाद ग्यारस (एकादशी) के दिन मौनियों को जमीन पर सोने का नियम होता है। इस अवधि के उपरांत काल भैरव बाबा मंदिर में हवन-पूजन के साथ उनका बंधन मुक्त होता है। पूजन के बाद मौनियों एवं ग्रामीणों ने परंपरागत दीवारी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे दिन मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही रही और वातावरण भक्ति, आस्था और लोक संस्कृति की छटा से सराबोर रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top