Madhya Pradesh

इंदौर: अतिक्रमण हटाने के विरोध में सामूहिक आत्महत्या की कोशिश

अतिक्रमण हटाने के विरोध

– परिवार ने खुद पर केरोसिन डाला, युवक बिजली के तार पकड़ने पोल पर चढ़ा

इंदौर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अन्नपूर्णा ट्रस्ट की जमीन पर वर्षों से हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचे नगर निगम के रिमूवल दस्ते को शुक्रवार को विरोध का सामना करना पड़ा। कब्जा करने वाले परिवारों के सदस्य आक्रोशित हो गए और अफसरों से हुज्जत करने लगे। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को देखकर परिवार के कुछ लोगों ने खुद पर केरोसिन डाल लिया। एक शख्स पोल पर चढ़ गया, वहीं एक युवती घर की चद्दर पर चढ़ गई। सभी आत्मदाह और सुसाइड करने की धमकी देने लगे। अफसर और पुलिसकर्मियों ने तुरंत केरोसिन छुड़ाकर परिवार को आत्मदाह करने से रोका।

बताया गया कि शहर के अन्नपूर्णा ट्रस्ट की जमीन पर चार परिवारों ने कब्जा कर रखा था। कई बार उन्हें नोटिस दिया गया था, लेकिन वे हटने के लिए राजी नहीं थे। सुबह जैसे ही अमला पहुंचा। लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह करने की धमकी दी। निगम कर्मचारियों ने उनके शरीर पर पानी डाला। इसके अलावा एक युवती टीन शेड पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगी। रिमूवल दस्ते के साथ पुलिसकर्मी भी थे। उन्होंने विरोध कर रहे युवकों को हिरासत में लिया। टांगा टोली कर उन्हें पुलिस वाहन तक लाया गया। इसके बाद मकान तोड़े गए।

बताया गया है कि अन्नपूर्णा ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर प्रशासन को शिकायत की गई थी। प्रशासन ने जांच के बाद पाया था कि जमीन पर कब्जा है। मकान बनाकर रह रहे लोगों का कहना था कि वे कई वर्षों से उस जमीन पर है। ट्रस्ट को जमीन आवंटित की गई थी। तब उन्हें भी दूसरी जगह बसाया जाना चाहिए था। यहां से हटाया तो हम बेघर हो जाएंगे।

एक युवक मकान तोड़े जाने का विरोध करते हुए बिजली के पोल पर चढ़ गया और कहने लगा कि यदि मकान तोड़े तो वह बिजली के तारों को छूकर जान दे देगा। पुलिसकर्मी उसे समझाते रहे। मकान तोड़े जाने के पहले ही नगर निगम ने इलाके की बिजली सप्लाई बंद करा दी थी। समझाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को नीचे उतारा। इसके बाद मकान तोड़ने का काम शुरू किया। अफसरों ने ट्रस्ट के लोगों से कहा कि वे तत्काल मुक्त जमीन का कब्जा ले और उसे सुरक्षित रखे, ताकि भविष्य में फिर कब्जा न हो पाए।

(Udaipur Kiran) तोमर