
जोधपुर, 07 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते मरुधर एक्सप्रेस के संचालन समय में अस्थाई परिवर्तन किया जा रहा है जिसके तहत ट्रेन 9 नवंबर से 35 दिनों तक जोधपुर से तीन घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-2 निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके चलते 9 नवंबर से 12 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होगी। इसी ब्लॉक के कारण जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस की प्रस्थान समय-सारणी में 35 ट्रिप तक बदलाव रहेगा। ट्रेन संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस जोधपुर से अपने निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे के स्थान पर तीन घंटे देरी से रवाना होगी सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि इस अवधि में ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश