

संभल , 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । संभल में जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार के नेतृत्व में हसनपुर रोड स्थित ग्राम इमाद उल मुल्क के पास फैजान ब्रिक्स मिल पर संयुक्त टीम ने जांच की। जांच के दौरान जीएसटी, प्रदूषण, पीडब्ल्यूडी, माइनिंग, फायर, अंडरग्राउंड वॉटर विभाग और भूमि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित बिंदुओं की गहन जांच की और कई अनियमितताएं पाई गईं।
सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और वैधानिक मानकों के पालन के प्रति गंभीर है। किसी भी अवैध या नियमविरुद्ध रूप से संचालित इकाई के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम ने मौके से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दी है, जिसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar