Madhya Pradesh

मंदसौरः सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

मंदसौर 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार की रात्रि में अभिनंदन नगर क्षेत्र मे एनएस संघवी स्कूल के पास हुई चाकूबाजी की घटना के दो आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेंद्र सिह राठौर ने सोमवार को बताया कि गत रात्रि फरियादी शाकीर खां (55) पुत्र करीम मेवाती निवासी अभिनंदन नगर मंदसौर के द्वारा थाना कोतवाली पर आकर रिपोर्ट लिखवाई थी कि आरोपी नदीम खान पठान, युवान नीलगर व अमन खान द्वारा पीडित जाफर खां मेवाती पुत्र शाकिर खां निवासी अभिनंदन नगर एवं समीर खां पुत्र मुन्नान खां निवासी अभिनंदन नगर के साथ गाली गलौच कर जान से मारने की नियत से चाकू एवं लोहे की रॉड से वार कर मारा है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 619/2025 धारा 109(1), 296(बी),391(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया । अनुसंधान के दौरान प्रकरण के दो आरोपी नदीम खान पठान पिता मदीन खान निवासी ग्रीन वेली मंदसौर व युवान नीलगर पिता युसुफ निवासी अभिनंदन नगर मंदसौर को दिनांक 17-11-2025 को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कवि मुन्ना बैट्री से धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर की थाना कोतवाली पुलिस ने प्रख्यात कवि अजय सोनी उर्फ मुन्ना बैट्री के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शांतनु पाटीदार को बड़वानी जिले के अंजड़ से पकड़ा गया। उसने एसी दिलाने के नाम पर कवि से 31,700 रुपए ठगे थे। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। कवि मुन्ना बैट्री ने 16 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी शांतनु पाटीदार, निवासी अंजड़, ने ए.सी. उपलब्ध कराने के नाम पर 25 से 28 अप्रैल के बीच उनसे 31,700 रुपये ले लिए थे। आरोपी ने न तो ए.सी. दिया और न ही राशि वापस लौटाई, जिससे मामला धोखाधड़ी का पाया गया। शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 423/25 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने अंजड़ क्षेत्र में मुखबिरों की मदद से आरोपी की तलाश की। जानकारी मिली कि आरोपी अपने घर से फरार है। बाद में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे अंजड़ क्षेत्र से हिरासत में ले लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया