Uttar Pradesh

ममता कुलकर्णी ने गुरु गोरखनाथ बाबा का किया दर्शन

*फिल्म अभिनेत्री व महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने गुरु गोरखनाथ बाबा का किया दर्शन*
*फिल्म अभिनेत्री व महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने गुरु गोरखनाथ बाबा का किया दर्शन*

गोरखपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फिल्म अभिनेत्री व महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान गुरु गोरखनाथ बाबा का दर्शन करने के बाद बताया कि गोरखनाथ नवनाथ में दूसरे नंबर पर आते हैं। उनके गुरु मछिंद्रनाथ जी हैं। उनके सानिध्य में गोरखनाथ ने सिद्धि प्राप्त की थी। मेरे गुरु भी चैतन्य गिरी नाथ जी हैं। उनके सानिध्य में मै 12-13 साल रही थीं। मेरी सर्वप्रथम इच्छा थी कि गोरखपुर आने पर गुरु गोरखनाथ बाबा की दर्शन करूं। गोरखपुर के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने बहुत सारा काम किया है। सबके मुंह पर योगी की स्मृति आती है। यहां पर सुरक्षा और स्वच्छता अच्छी है। सब राज्यों में गई गोरखपुर के रास्ते बहुत ही स्वच्छ हैं। उन्होंने बहुत अच्छा कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top