West Bengal

ममता बनर्जी ने देशबंधु चित्तरंजन दास को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी

ममता

कोलकाता, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को देशबंधु चित्तरंजन दास की जयंती पर उन्हें नमन किया और उनके त्याग व एकता के संदेश को याद किया।

उन्होंने देशबंधु को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेताओं में से एक बताते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रहित और साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल है। ममता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि “भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूतों में से एक देशबंधु चित्तरंजन दास की जयंती पर उन्हें सादर नमन।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि देशबंधु की निस्वार्थ देशभक्ति ने न केवल स्वतंत्रता आंदोलन को दिशा दी, बल्कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे अनेक नेताओं को भी देशसेवा के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि राष्ट्र के कल्याण के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, हिंदू-मुस्लिम एकता में उनकी आस्था और स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

स्वतंत्रता आंदोलन में महत भूमिका निभाने वाले चित्तरंजन दास कोलकाता निगम के मेयर रहे थे। उनकी समावेशी राष्ट्रवाद की सोच आज की सामाजिक-राजनीतिक परिस्थितियों में भी अत्यंत प्रासंगिक मानी जाती है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर