
पश्चिम मेदिनीपुर, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में पुलिस महकमे में बुधवार को बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक, पश्चिम मेदिनीपुर की ओर से जारी आदेश संख्या 2733/RO दिनांक 05.11.2025 के अनुसार, कुल 12 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से किया गया है। सभी अधिकारियों को अपने नए पदस्थापन स्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार—
एसआई अमित चटर्जी, जो सलबनी थाना क्षेत्र के पिराकाटा चौकी प्रभारी थे, अब गढ़बेता थाना में भेजे गए हैं।
एसआई अनुप भट्टाचार्य को गढ़बेटा थाना से स्थानांतरित कर पिराकाटा चौकी (सलबनी थाना क्षेत्र) का प्रभारी बनाया गया है।
एसआई गोबरधन साव, जो बेलदा थाना के ओसी थे, अब खड़गपुर टाउन थाना के ओसी होंगे।
एसआई पुरुषोत्तम पांडे को खड़गपुर टाउन थाना से चंद्रकोणा थाना का ओसी नियुक्त किया गया है।
एसआई सुभंकर राय को चंद्रकोणा थाना से हटाकर साबंग थाना भेजा गया है।
एसआई प्रणय राय को देबरा थाना से स्थानांतरित कर खड़गपुर लोकल थाना का ओसी बनाया गया है।
एसआई चंचल सिंघा, जो साबंग थाना के ओसी थे, अब गढ़बेटा थाना के ओसी होंगे।
एसआई प्रणब कुमार सेनापति को गढ़बेटा थाना से हटाकर बेलदा थाना का ओसी नियुक्त किया गया है।
एसआई सिबम बेरा को पिंगला थाना से हटाकर खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के सादातपुर आईसी चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
एसआई तपन कुमार मइती, जो हिजली टॉप (खड़गपुर टाउन थाना क्षेत्र) के प्रभारी थे, अब गढ़बेटा थाना क्षेत्र के सी.के. रोड बी/एच चौकी के प्रभारी होंगे।
एसआई राजेश परुआ को गढ़बेटा थाना क्षेत्र के सी.के. रोड बी/एच चौकी से हटाकर हिजली टॉप (खड़गपुर टाउन) का प्रभारी बनाया गया है।
एसआई पालस क्विला, जो पहले खड़गपुर लोकल थाना क्षेत्र के सादातपुर आईसी प्रभारी थे, अब देबरा थाना के ओसी होंगे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह तबादला सार्वजनिक हित में किया गया है और सभी अधिकारियों को तुरंत अपने नए पद पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता