Haryana

हिसार : नशा प्रभावित क्षेत्र अंबेडकर बस्ती में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

6 महिलाएं गिरफ्तार, 75.9 ग्राम हेरोइन व 2.96 लाख रुपए नकद बरामद

हिसार, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस द्वारा नशा प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार काे पुलिस उपअधीक्षक तनुज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने शहर की अंबेडकर बस्ती एक संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त 6 महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए 75.9 ग्राम हेरोइन व 2.96 लाख रुपए नकद बरामद किए।इस अभियान में सीआईए टीम, स्पेशल ब्रांच, नशा निरोधक टीम एवं शहर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार में संलिप्त 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 75.9 ग्राम हेरोइन तथा लाख 96 हजार 490 नकद, जो नशीले पदार्थों की बिक्री से अर्जित की गई थी, बरामद किए। पुलिस के अनुसार इस दौरान गिरफ्तार महिलाओं में अंबेडकर बस्ती में रह रही जींद के लोहचब गांव निवासी पिंकी से 8.34 ग्राम हेरोइन बरामद करके उसे गिरफ्तार किया गया। इसी तरह अंबेडकर बस्ती निवासी तनु से 8.62 ग्राम हेरोइन एवं एक लाख 46,290 नकद बरामद किए गए, इसी बस्ती की कविता उर्फ किताबो से 8.22 ग्राम हेरोइन एवं एक लाख 50 हजार 200 रुपये नकद बरामद किए गए। इसके अलावा इसी बस्ती की रीना से 29.47 ग्राम हेरोइन, ज्योति से 10.62 ग्राम हेरोइन व रीना 10.63 ग्राम हेरोइन बरामद करके उन्हें गिरफ्तार किया गया। इन सभी पर शहर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने मंगलवार काे कहा कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता है। नशे का अवैध कारोबार समाज की जड़ों को कमजोर करता है। ऐसे तत्वों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति को नशे के व्यापार या सेवन की अनुमति नहीं दी जाएगी। हमारी प्राथमिकता है हिसार को नशामुक्त बनाना।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर