Madhya Pradesh

नागदा : ग्रेसिम में टला बड़ा हादसा, ज्वलनशील सीएसटू गैस का रिसाव

नागदा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) | उज्जैन जिले के औद्योगिक नगर नागदा में संचालित ग्रेसिम उद्योग में बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ज्वलनशील सीएसटू गैस का रिसाव हुआ जिस पर समय रहते नियंत्रण हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उद्योग के सीएसटू प्लांट की छत पर एक स्टेनर से हुआ। देखते ही देखते ज्वलनल शील गैस सीएसटू का रिसाव हुआ। इस घटना से प्लांट की अधिकारीगण दौड़ पडे और पानी आदि से गेस के प्रभाव को निष्क्रीय किया गया। यदि समय रहते नियंत्रण नहीं होता तो किसी बडी धटना से इंकार नही किया जा सकता था। कारण कि सीएसटू गैस हवा के संपर्क में आते ही आग पकड़ती है और विस्फोट की संभावना बन जाती है। बताया जा रहा है कि ग्रेसिम में बड़ी मात्रा में टनों में सीएसटू गेस का निर्माण प्रतिदिन होता है। यह गैस उद्योग के उत्पादन स्टेपल फाईबर के निर्माण में रा. मटेरियल के रूप में होती है। जिस प्लांट में यह हादसा हुआ वहां से संबधित विभाग में इस गैस को 24 घंटे सप्लाय किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / कैलाश स्नोलिया / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top