Uttar Pradesh

सोशल मीडिया पर छाया रहा उत्तर प्रदेश का महादेवा महोत्सव

Photo

बाराबंकी, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आयाेजित हुए महादेवा महोत्सव इस बार सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा बल्कि इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड करता रहा। महोत्सव के हर आकर्षण ने सोशल मीडिया पर ऐसी पकड़ बनाई कि हजारों रीलें और वीडियो पूरी दुनिया में देखे और सराहे गए।

इनमें सबसे ज्यादा चर्चित भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह और समर सिंह के स्टेज शो रहे । उनके गीतों और लाइव परफॉर्मेंस की रीलों ने इंस्टाग्राम पर माहौल गर्माए रखा। महादेवा के युवाओं ने उनके कार्यक्रम की लाइटिंग, भीड़ और उत्साह को शानदार तरीके से शूट कर वायरल किया। वहीं दंगल प्रतियोगिता, बड़े-बड़े झूले, सर्कस, और खासकर 40 फीट की अमरनाथ गुफा सोशल मीडिया पर सबसे अलग आकर्षण बने।

अमरनाथ गुफा के भीतर की रोशनी और बर्फ का अद्भुत दृश्य रिकॉर्ड कर कई व्लॉगर्स ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर लिए। महोत्सव का मुख्य प्रवेश द्वार, पूरे परिसर की रंगीन लाइटिंग, मंच की साज-सज्जा, और लगा आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुआ। कई क्रिएटरों ने महोत्सव स्थल का ड्रोन व्यू साझा किया, जिसमें पूरे परिसर की सुंदरता देखते ही बनती थी।फेसबुक लाइव, इंस्टा स्टोरी और रीलों पर महोत्सव की थीम साउंड लगातार ट्रेंड करती रही। गोंडा, बलरामपुर पुर, लखनऊ व घाटमपुर से रील बनाने लोग आए। सोशल मीडिया पर मिली इस जबरदस्त लोकप्रियता ने महादेवा महोत्सव की पहचान को नई ऊंचाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी