
– पासपोर्ट सेवा केंद्र के शुरू होने से देश दुनिया से और मजबूती से मण्डला जुड़ेगाः मंत्री संपतिया उइके
मंडला, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश का 25वें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को मंडला शहर में पीएचई मंत्री संपतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा किया गया। अतिथियों ने शिलापट्ट अनावरण और फीता काटकर इस सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही पासपोर्ट वाटिका का भी उदघाटन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, विधायक चैनसिंह वरकड़े, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, एस. कोवेंथन, निदेशक (पी.एस.पी.), विदेश मंत्रालय नई दिल्ली, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, शितान्शु चौरसिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल, ब्रजेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल जबलपुर परिक्षेत्र मंचासीन थे।
मंत्री संपतिया उइके ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में बेहतर विकास के कार्य किए जा रहे हैं। इन कार्यों में से एक पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारंभ शामिल है। मंडला जिले के नागरिकों को अब पासपोर्ट से संबंधित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिले के लोगों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। जिलेवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सेवाएँ अब यहीं मंडला में सुगमता से उपलब्ध होंगी, जिससे लोगों का कीमती समय और धन दोनों की बचत होगी। पहले लोगों को पासपोर्ट संबंधी कार्यों के लिए जबलपुर एवं भोपाल जाना पड़ता था। इस केंद्र के शुरू होने से देश दुनिया से और मजबूती से मण्डला जुड़ेगा। दरअसल, यह केवल एक केंद्र नहीं, बल्कि विकास की एक और सीढ़ी है। इस केन्द्र को तैयार करने में कलेक्टर सोमेश मिश्रा का अहम योगदान है। उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर इसे खोलने के प्रयास किए। जिसका फायदा जिलेवासियों को होगा। इसकी मंत्री संपतिया उइके ने मंच से सराहना भी की।
मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि रेलमार्ग के नेटवर्क को बढ़ाते हुए ट्रेनों का संचालन मंडला फोर्ट तक हो इसके लिए रेल मंत्रालय से लगातार बातचीत की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले जिले में रैकप्वाईंट नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब चिरईडोंगरी एवं नैनपुर में रैकप्वाईंट बन चुके हैं। रेल नेटवर्क के विस्तार से सैलानियों का भी आना बढ़ेगा। यह क्षेत्र में राजस्व और लोगों को रोजगार मुहैया कराने में मददगार साबित होगा।
पासपोर्ट सेवाओं की उपलब्धता से लोगों को मिलेगी सहूलियत – सांसद कुलस्ते
इस महत्वपूर्ण पहल को लेकर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने इसे मंडला जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह नया केंद्र युवाओं, विद्यार्थियों तथा व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे नागरिकों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। जिले में पासपोर्ट सेवाओं की उपलब्धता से लोगों को अब सुविधाजनक, तेज़ और सरल प्रक्रिया का लाभ मिलेगा। इस केंद्र के स्थापित होने से मंडला के लोगों को न केवल पासपोर्ट सेवाएँ घर के पास मिलेंगी, बल्कि यह सुविधा स्थानीय विकास, रोजगार के अवसरों और वैश्विक कनेक्टिविटी को भी नई गति देगी। उन्होंने कहा कि महानगरों के लिए यात्रा सुविधाजनक तरीके से हो इसके लिए मंडला फोर्ट तक रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह कुशराम ने कहा कि पहले पासपोर्ट संबंधी प्रक्रियाओं के लिए भोपाल और जबलपुर जाना होता था। किसी दस्तावेज के अभाव में यह कार्य पूरा नहीं हो पाता था और पुनः इन शहरों की ओर रूख करना पड़ता था। मंडला मुख्यालय में इस केन्द्र के खुल जाने से अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब दस्तावेज़ों की जांच, फोटो और बायोमेट्रिक प्रक्रिया आसानी से पूरी की जाएगी। इस पहल से दूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को पासपोर्ट संबंधी सेवाएं सरल, सुलभ और आसान तरीके से उपलब्ध होंगी।
विधायक चैनसिंह वरकड़े ने कहा कि इस कार्यालय से मंडला, डिंडोरी जिलों की जनता की पासपोर्ट संबंधित आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। अब लोगों के धन और समय की बचत होगी और सुविधाएं उन्हें आसानी से प्राप्त होगी। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने भी संबोधित किया।
एस. कोवेंथन, निदेशक (पी.एस.पी.), विदेश मंत्रालय ने कलेक्टर सोमेश मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रयासों के चलते यह सौगात मंडला जिले को मिली है। जिससे प्रदेश का 25वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र मंडला में शुरू हो गया है। उन्होंने इस पासपोर्ट सेवा केन्द्र की विशेषता का जिक्र करते हुए बताया कि यहाँ पासपोर्ट वाटिका भी तैयार की गई है। इस तरह की वाटिका प्रदेश के अन्य जिलो में नहीं है। शितान्शु चौरसिया, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी भोपाल ने अपने स्वागत भाषण देते हुए पासपोर्ट सेवा केन्द्र के बारे में विस्तार से बताया।
(Udaipur Kiran) तोमर