Uttar Pradesh

लोहिया संस्थान का हिन्द इंस्टीट्यूट के साथ हुआ समझौता

लखनऊ,18 नवंबर (Udaipur Kiran) । डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ लखनऊ के साथ हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ सफेदाबाद बाराबंकी बीच मंगलवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत राज्य के प्रत्येक ज़िले में उन्नत ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोहिया संस्थान जो कि राज्य का सर्वोच्च सुपर-स्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान है, को पड़ोसी ज़िलों को तकनीकी सहायता और विशेषज्ञ सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी उद्देश्य को सुदृढ़ करने के लिए इस समझौते पर हस्ताक्षरित किया गया।

इस अवसर पर लोहिया संस्थान के निदेशक डा.सी.एम.सिंह और डा.भुवन चन्द्र तिवारी व हिन्द इन्सटीट्यूट की ओर से ग्रुप सीईओ वरूण श्रीवास्तव और चिकित्सा अधीक्षक डा.दीपक मालवीय उपस्थित रहे।

लोहिया संस्थान की ओर से हिन्द इन्सटीट्यूट को तकनीकी मार्गदर्शन, विशेषज्ञ प्रशिक्षण, नियामकीय दस्तावेज़ीकरण में सहायता तथा प्रारंभिक ट्रांसप्लांट प्रक्रियाओं में सुपरविजन प्रदान किया जाएगा। किडनी, कॉर्निया, लिवर एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर, आईसीयू ओटी तथा लैब सुविधाओं का विकास करेगा।

दोनों संस्थान संयुक्त रूप से अंगदान जागरूकता अभियान को भी प्रोत्साहित करेंगे।————–

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन