Uttar Pradesh

‘दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में’… शांतनु महराज के भजनों पर झूम उठे श्रोता

Photo

बाराबंकी, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । महादेवा महोत्सव के भव्य सांस्कृतिक मंच पर आयोजित भजन संध्या सोमवार की रात भक्तिमय उल्लास में तब्दील हो गई। प्रख्यात भजन गायक शांतनु महाराज ने अपनी टीम के साथ जैसे ही माइक संभाला वातावरण शिवमय हो उठा। संध्या का शुभारंभ उन्होंने श्री राम जय जय राम जय जय राम से शुरू किया।

कैलाश के निवासी नमो बार बार हो,आयो शरण तिहारी प्रभु तार तार तार हो भजन सुनकर भक्तों को शिव की भक्ति में डुबो दिया। इसके बाद उन्होंने भगवान शिव का भजन दीवाना तेरा आया बाबा तेरी नगरी में,नजराना दिल का लाया बाबा तेरी नगरी में सुनाकर भक्तों को भोलेनाथ के जय कारे लगवाए। फिर उन्होंने भोले बाबा पार लगाओ, शरण में तेरी आया रे सुनाकर भाव विभोर किया।

बीच बीच में शिव व राम कथा के प्रहसन सुनकर सुनाकर भक्तों को आह्लादित करते रहे। राम चरित मानस की चौपाई तब शिव तीसर नयन उछारा, चितवत काम भयो जरि जारा का वर्णन कर कामदेव की चर्चा की। शिव बारात का वर्णन करते जब सुनाया कि सजि रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में तो लोग बम भोले बम भोले कह उठे। फिर उन्होंने जिन्हें दाम प्यारे उन्हें दाम दे दो,मुझे राम प्यारे मुझे राम दे दो सुनाया तो भक्त प्रभु श्री राम की भक्ति में डूब गए। कार्यक्रम का उद्घाटन एम एल सी अंगद सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। तहसील दार विपुल सिंह ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। महराज श्री ने लोधेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना भी की।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी