
नाहन, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के पहले सोमवार को त्रेता युग के अति प्राचीन शिव मंदिर पौड़ी वाला में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु पंक्तिबद्ध होकर यहां स्थित शिवलिंग को दुग्ध मिश्रित जल, बिल्वपत्र,शहद इत्यादि पवित्र शिवलिंग को अर्पित कर स्वयं को धन्य मान रहे थे।मान्यता है कि इस मंदिर में विराजमान दिव्य एवं आलौकिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण होती हैं।
त्रेता युग में लंकाधिपति रावण द्वारा अपनी अमरता के लिए प्रतिष्ठित शिवलिंगों में से यह दूसरा शिव दूसरा शिवलिंग है। इसलिए इसको स्वर्ग की दूसरी पौड़ी, पौड़ी वाला के नाम से जाना जाता है। ऐसा माना जाता हैकि इस शिव लिंग में साक्षात भोलेनाथ विराजते हैं। वैसे तो यहां वर्ष भर श्रद्धालु आते हैं लेकिन श्रावण मास में विशेष तौर पर लोग जलाभिषेक को आते हैं। यह मंदिर एनएच चंडीगढ़ पोंटा पर नाहन के समीप आम्बवाला पंचायत के पौड़ी वाला में है और गह्नर जंगल से होकर यहां जाया जाता है। वैसे अब यहां सड़क सुविधा भी हो गयी है जिससे लोगो को सुविधा मिली है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
