Bihar

बिहार के 29 जिलों में आज हल्की से भारी वर्षा की संभावना, 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । चक्रवाती तूफान मोंथा ने बिहार का माैसम बिगाड़ दिया है। सुबह से रात तक मध्यम दर्जे की हाे रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं विधानसभा चुनाव काे लेकर नेताओं के जनसंपर्क और हाेने वाली जनसभाओं पर भी इसका असर दिख रहा है। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से अब ठंड में भी इजाफा हो गया है।

मौसम विभाग ने शनिवार यानि एक नवंबर काे 29 जिलों में हल्की से भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 7 जिलों पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में अति भारी बारिश, वज्रपात और 30-40 किमी/घंटे की हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी है, जहां तेज हवा और मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी जारी रहेगी।

मोंथा का केंद्र अब छत्तीसगढ़ पर है, लेकिन बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी बिहार को अब भी प्रभावित कर रही है। अगले 24 घंटों में तापमान में 4-6 डिग्री की गिरावट का अनुमान है, जिससे जनजीवन और कृषि दोनों पर असर पड़ेगा।

पिछले तीन दिनों से बिहार के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश ने जलभराव और ठंड बढ़ा दी है। पटना सहित कई शहरों में सड़कें गीली हो गईं और गंगा किनारे के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गया के इमामगंज में 74 मिमी और नवादा में 50 मिमी बारिश दर्ज हुई, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रहने के बावजूद हल्की ठंडक महसूस हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, मोंथा के कमजोर पड़ने के बावजूद बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की-मध्यम वर्षा जारी रहेगी। 2 नवंबर से सुधार के संकेत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top