Jammu & Kashmir

आओ मिलकर एक पेड़ मां के नाम लगाएं और पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं-जसरोटिया

Let us together plant a tree in the name of mother and keep the environment clean - Jasrotiya

कठुआ, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के चलते बरनोटी में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के चलते पूर्व मंत्री राजीव जसरोटिया ने पत्रकारवार्ता कर कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजीव जसरोटिया ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू किया है जिसमें हम सब कार्यकर्ताओं और आम जनमानस का भी दायित्व बनता है हमें भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। इसी क्रम में शनिवार को कठुआ के बरनोटी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें हजारों पेड़ कार्यकर्ताओं में बांटे जाएंगे और सभी कार्यकर्ता पेड़ लगाकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। जिससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होंने कठुआ, हीरानगर और जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि शनिवार को बरनोटी में स्थित कमला पैलेस में अधिक से अधिक लोग आएं और एक पेड़ मां के नाम अभियान को सफल बनाएं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

Most Popular

To Top