जयपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के राजपूत समाज के नेताओं के बीच हो रही आंतरिक कलह पर सुखदेव गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपना सोनी ने आरोप लगाया कि राजपूत नेताओं के आपसी विवाद और समझौते समाज के हितों को पीछे छोड़ते हुए निजी वर्चस्व की लड़ाई में बदल गए हैं।
सपना सोनी ने विशेष रूप से शिव सिंह शेखावत और महिपाल मकराना पर निशाना साधते हुए कहा कि इन नेताओं ने कालवी और गोगामेड़ी के विचारों को दरकिनार कर दिया है और अपने आप को सबसे बड़ा नेता साबित करने की होड़ में लगे हुए हैं। उनका मानना है कि इन नेताओं की आपसी खींचतान ने राजपूत समाज के हितों को गहरी चोट पहुंचाई है।
सपना ने कहा, कालवी और गोगामेड़ी के बाद जितनी भी करणी सेना बनी हैं, उनके नेता राजपूतों का सबसे बड़ा नेता बनने की एक अंधी दौड़ में कूद चुके हैं। वे समाज के हितों को भूलकर आपसी वर्चस्व और एक-दूसरे से खुद को बड़ा साबित करने में लगे हैं। इन सबके बीच शिव सिंह शेखावत वो व्यक्ति है जिसने राजपूत समाज के हर व्यक्ति की पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है।
सपना सोनी ने कालवी और गोगामेड़ी की समाधि पर जाकर माफी मांगने की भी मांग की, यह संकेत देते हुए कि वर्तमान नेताओं ने उनके आदर्शों और विचारों का सम्मान नहीं किया है। उनका मानना है कि समाज के हित के लिए नेताओं को अपने निजी स्वार्थ और वर्चस्व की लड़ाई छोड़कर एकजुट होना चाहिए।
(Udaipur Kiran) सैनी