
जयपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में स्थित खोले के हनुमान मंदिर में लक्खी अन्नकूट महोत्सव नौ नवंबर को होगा। इसके लिए 41 भट्टियों पर 450 से ज्यादा हलवाई प्रसादी तैयार करेंगे।
खोले के हनुमानजी स्थित नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बीएम शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में स्थित 11 शिवालय समेत खोले के हनुमान जी, रामचंद्र जी, प्रेमभाया, गायत्री माता, गंगा माता सहित अन्य मंदिरों में अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा। आसपास के क्षेत्र के 61 मन्दिरों में भी मूंग, मोठ, बाजरा, चावल, मिक्स सब्जी व पूड़ी सहित अन्य व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। इससे पूर्व सुबह हनुमान जी का अभिषेक कर चोला धारण कराया जाएगा। अनुपम श्रृंगार कर 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। करीब पौने दो लाख श्रद्धालु पंगत प्रसादी ग्रहण करेंगे। इसके लिए 41 भट्टियों पर 450 से ज्यादा हलवाई प्रसादी तैयार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)