
श्योपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के श्योपुर में 14 नवंबर से कूनों फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल-2 शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए कूनो नेशनल पार्क के समीप 25 कमरों वाली (लग्जरी ऑल सीजन) टेंट सिटी तैयार की गई है। आयोजन में पहुंचने वाले मेहमान जंगल की रोमांचक रातें, नदी और बैकवाटर्स की शांति, और आसमान को छूती साहसिक गतिविधियाें के साथ-साथ चीता सफारी का अनुभव कर सकेंगे।
टेंट सिटी के आयोजन को लेकर बुधवार को शिवपुरी रोड स्थित एक निजी होटल में पत्रकारवार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित एडीएम एवं जिला पुरातत्व, पर्टयन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने कहा कि कूनो जैसे फॉरेस्ट रिट्रीट केवल पर्यटन आयोजन नहीं हैं, बल्कि ये हमारे प्रदेश की प्राकृतिक धरोहर, सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ने का प्रयास हैं। फॉरेस्ट रिट्रीट का उद्देश्य प्रदेश को एडवेंचर टूरिज्म के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाना है, वहीं कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट हमारे लिए वेलनेस और वन्यजीव पर्यटन का हब है। इन आयोजनों से न केवल देश-विदेश से पर्यटक आकर्षित होंगे बल्कि स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
इस अवसर पर टेंट सिटी लगाने वाली निजी कंपनी इवोक कैंपिंग के जनरल मैनेजर सौरभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कूनो में कैंपिंग के लिये आने वाले मेहमान उच्चस्तरीय और सर्व सुविधा युक्त ग्लेम्पिंग का आनंद उठाएंगे और जल, थल एवं वायु आधारित साहसिक गतिविधियों जैसे पैरासेलिंग, जंगल सफारी, नाइट वॉक और स्टार गेजिंग का रोमांचक अनुभव प्राप्त करेंगे। टेंट सिटी के साथ ही योग एवं वेलनेस सत्र, स्थानीय व्यंजन, हस्तशिल्प प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पर्यटकों को प्रदेश की संस्कृति और जीवन शैली से निकटता से जोड़ेंगी। इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क अधिकारी अवंतिका श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इसलिये हो रहा आयोजन…
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फॉरेस्ट रिट्रीट फेस्टिवल का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है, इससे पूर्व वर्ष 2022 में भी कनो में टेंट सिटी का आयोजन किया गया था। आयोजन का उद्देश्य पर्यटन को नई दिशा देने वाला है। यह आयोजन वन्यजीवन, इको-टूरिज्म और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देता है तथा चीता पुनर्वास जैसे ऐतिहासिक प्रयास को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करता है। इसके माध्यम से स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर निर्मित होंगे। साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण और सतत् पर्यटन विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी, जो प्रदेश को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगी।
आयोजन में यह गतिविधियां रहेंगी आकर्षण का केन्द्र
– योग, ध्यान एवं वेलनेस सत्र
– विलेज टूर और विभिन्न कार्यशालाएं
– हॉट एयर बैलूनिंग और स्टार गेजिंग का अनुभव
– चीता इंटरप्रिटेशन, जंगल सफारी
– प्राकृतिक सौंदर्य के बीच ग्लेम्पिंग साइट (25 लग्जरी ऑल सीजन टेंट सिटी)
– रोमांचक जंगल सफारी एवं नाइट वॉक
हिन्दुस्थान समाचार/मोहनदत्त शर्मा
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा