Delhi

याचिका समिति आशा किरण आश्रय गृह की जांच रिपोर्ट विधानसभा के स्पीकर को सौंपेंगी : कुलदीप कुमार

नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा की याचिका समिति ने आशा किरण आश्रय गृह का दौरा कर वहां कई लोगों की हुई मौत की जांच की। इस दौरान कमेटी के चेयरमैन कुलदीप कुमार के साथ सदस्य अखिलेशपति त्रिपाठी, जय भगवान उपकार और विशेष आमंत्रित सदस्य महेंद्र गोयल भी मौजूद रहे।

कुलदीप कुमार ने बताया कि समिति ने आश्रय गृह में रह रहे लोगों से बात कर उनकी वीडियो रिकॉर्ड की, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। आशा किरण आश्रय गृह में रहे रहे लोगों ने बताया है कि उनको पौष्टिक भोजन और उचित उपचार नहीं मिल रहा था। इतनी अव्यवस्था और मौतों के बाद भी उपराज्यपाल ने अभी तक आश्रय गृह के प्रशासक राहुल अग्रवाल को सस्पेंड नहीं किया है। समिति जांच रिपोर्ट विधानसभा के स्पीकर को सौंपेंगी।

आश्रय गृह का दौरा करने के बाद याचिका समिति के चेयरमैन कुलदीप कुमार ने कहा कि दिल्ली के एलजी से पूछना चाहते हैं कि आशा किरण आश्रय गृह में इतनी अव्यवस्था और मौतें होने के बाद भी अभी तक होम के प्रशासक राहुल अग्रवाल को सस्पेंड क्यों नहीं किया गया। उस विभाग के सचिव पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। हमारी मांग है कि ऐसे अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार / रामानुज

Most Popular

To Top