Chhattisgarh

कोरबा कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, विभागीय कार्यों की समीक्षा की

बैठक में उपस्थित अधिकारी गण
कोरबा कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, विभागीय कार्यों की समीक्षा की 

कोरबा, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) ।कलेक्टर अजीत वसंत ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने विभागवार लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए और शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी हॉस्पिटल में नर्सिंग होम एक्ट के निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित कराया जाए। इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को राजस्व और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम गठित कर सभी हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाल सम्प्रेक्षण गृह के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने को कहा। साथ ही, डीएमएफ से स्वीकृत परंतु अप्रारम्भ कार्यों की अद्यतन जानकारी तैयार कर उन्हें प्राथमिकता से प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर वसंत ने रेडक्रॉस समिति को ब्लड डोनेशन वाहन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को भी शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने आत्मानंद विद्यालयों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने और प्रतीक्षा सूची के मेरिट अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए, ताकि शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।

इसके अलावा, उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के हितग्राहियों के आवासों में पीएम सूर्यघर योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने खाद्य विभाग को जिले में आवश्यकता वाले स्थानों पर नए पीडीएस गोडाउन निर्माण के प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन पंचायतों में नए स्कूल या आंगनबाड़ी भवनों की स्वीकृति नहीं मिली है, वहां आवश्यकता की जांच कर प्रस्ताव भेजे जाएं।

बैठक में आयुष विभाग के पॉलिक्लिनिक में आईपीडी सेवा प्रारंभ करने की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्र रनई और साखों के पात्र हितग्राहियों को जल्द से जल्द वनाधिकार पट्टे प्रदान करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को तत्परता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा तन्मय खन्ना, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर ओंकार यादव, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नगर पालिका के सीएमओ, राजस्व एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी