Madhya Pradesh

खरगोनः कलेक्टर ने किया उद्यानिकी फसलों का निरीक्षण, किसानों से श्रेडर मशीन उपयोग करने की अपील

खरगोनः कलेक्टर ने किया उद्यानिकी फसलों का निरीक्षण

खरगोन, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में कलेक्टर भव्या मित्तल ने शुक्रवार को विभिन्न ग्रामों में कृषकों के प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भव्या मित्तल ने खरगोन विकासखण्ड के ग्राम बनिहार में कृषक मयाराम पाटीदार के खेत पर मिर्च की खेती एवं कपास के खेत में चल रही श्रेडर मशीन का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित किसानों से नरवाई नहीं जलाने की अपील की एवं अधिक से अधिक श्रेडर मशीन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके पश्चात कलेक्टर भव्या मित्तल द्वारा ग्राम रायबिडपुरा में कृषक शिवेसिंह मण्डलोई के प्रक्षेत्र पर सफेद मुसली की खेती एवं उसका छिलका निकालने वाली मशीन का निरीक्षण किया गया। यह मशीन गांव के ही एक उन्नतशील कृषक द्वारा तैयार की गई है। कलेक्टर ने विकासखण्ड सेगांव में कृषक पंकज रितेश मण्डलोई के खेत पर पपीते की खेती, संजय मुझाल्दा के बकरी पालन केन्द्र तथा ग्राम रसगांव में कृषक सतीश पटेल के गेंदा पुष्प के खेत का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर भव्या मित्तल द्वारा ग्राम रजुर में कृषक महेश पाटीदार के खेत पर हल्दी एवं अदरक की खेती तथा कृषक रामचंद्र पाटीदार के खेत पर थाई पिंक एवं वीएनआर अमरूद के साथ मिश्रित हल्दी-अदरक की खेती का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि शिवसिंह राजपूत, उप संचालक उद्यान केके गिरवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर