प्रदेश के 160 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयों की होगी सहभागिता
लखनऊ,19 नवम्बर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, विशाल खंड-4, गोमतीनगर, लखनऊ में 21 से 30 नवम्बर 2025 तक खादी महोत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव का उद्घाटन समारोह 21 नवम्बर 2025 को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग अनिल कुमार सागर तथा गरिमामयी उपस्थिति में सचिव, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग प्रांजल यादव रहेंगे। कार्यक्रम का संयोजन खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिशिर द्वारा किया जा रहा है।
महोत्सव में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 160 से अधिक खादी एवं ग्रामोद्योग इकाइयां प्रतिभाग करेंगी। कार्यक्रम के दौरान तीन ग्रामोद्योग राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साथ ही चयनित लाभार्थियों को डोना मेकिंग मशीन, पॉपकॉर्न मशीन एवं हनी बॉक्स सहित निशुल्क टूलकिट का वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त माटी कला बोर्ड द्वारा चयनित लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक एवं पगमिल मशीन का वितरण भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन