Uttar Pradesh

कार्तिक पूर्णिमा : रामगंगा और गागन नदी के घाटों पर उमड़ी भीड़, लगाई डुबकी

मुरादाबाद में गागन नदी पर पसरी गंदगी।

मुरादाबाद, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की पीतलनगरी मुरादाबाद में बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया। अलग-अलग स्थानों पर रामगंगा नदी में हजारों भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन दिल्ली रोड और आरटीओ रोड पर स्थित गागन नदी में पसरी गंदगी के चलते स्नान करने से परहेज किया। इस दाैरान गंगा तट पर आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर पर्व की मान्यता पूरी की।

कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को रामगंगा और गागन नदी के घाटों पर तड़के से ही भीड़ उमड़ पड़ी। मोहल्ला लालबाग, कटघर स्थित अटल घाट, रामगंगा विहार कालोनी, कांठ रोड पर चटठा पुल के पास से गुजर रही रामगंगा नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की। स्नान के बाद खिचड़ी, दाल, चावल, गुड़, जलेबी, फल आदि का दान करके पुण्य लाभ अर्जित किया। घाट पर मुंडन संस्कार भी काफी संख्या में हुए।

वहीं दिल्ली रोड और आरटीओ रोड पर स्थित गागन नदी पर भी काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, लेकिन वहां पसरी गंदगी के चलते स्नान करने से परहेज किया और प्रसाद चढ़ाकर पर्व की मान्यता को पूरा किया। यहां स्नान करने आए सरिता रानी, कमलावती, राहुल सिंह, मुदित उपाध्याय, ब्रजमोहन ने बताया कि गागन में नदी में गंदगी के चलते स्नान करने का मन नहीं हुआ।

महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में अभियान चलाकर रामगंगा नदी को पहले की अपेक्षा काफी साफ करा दिया गया है। शीघ्र ही गागन नदी को भी स्वच्छ कर दिया जाएगा। ————-

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल