Uttar Pradesh

घूसखोरी का वीडियो वायरल होने पर कानूनगो संस्पेंड, डीएम ने बैठाई जांच

घूसखोरी का वीडियो वायरल होने पर कानूनगो संस्पेंड, डीएम ने बैठाई जांच

जिलास्तरीय सम्पूर्ण संमाधान दिवस में किसान ने घूसखोरी का दिया था वीडियोडीएम ने घूसखोरी का वीडियो देख आननफानन दिए पूरे मामले की जांच के आदेशहमीरपुर 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सरीला तहसील के कानूनगो का एक किसान से बीस हजार रुपये की रिश्वत लेने का वीडिय़ो शनिवार को सोशल मीडिया में वायरल होने पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। देर शाम डीएम के निर्देश पर कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया है।

हमीरपुर जिले के सरीला निवाली आदर्श कुमार विश्वकर्मा ने तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कानूनगो मिथलेश कुमार पर आरोप लगाया कि पैमाइश सही कराने के एवज में बीस हजार रुपये की रिश्वत ली है लेकिन पैमाइश नहीं की। कानूनगो की घूसखोरी का वीडियो भी पीडित किसान ने डीएम को देकर कार्रवाई की मांग। इस मामले को लेकर डीएम घनश्याम मीना ने जांच के आदेश दिए। एसडीएम बलराम गुप्ता ने पूरे मामले की जांच नायब तहसीलदार को दे दी है। प्रारम्भिक जांच में घूसखोरी का मामला सही पाए जाने की रिपोर्ट मिलते ही दोषी कानूनगो को सस्पेंड कर दिया गया है। एसडीएम सरीला बलराम गुप्ता ने बताया कि कानूनगो की घूसखोरी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जांच कराई जा रही है। फिलहाल डीएम ने कानूनगो को सस्पेंड कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top