HimachalPradesh

उत्कर्ष अभियान में उत्कृष्ट कार्य पर कांगड़ा को मिला सम्मान

उपायुक्त कांगड़ा को प्रमाणपत्र देते हुए प्रतिनिधि।

धर्मशाला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । धरता आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के संचालन तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने में बेहतर कार्य करने के लिए कांगड़ा जिला को केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय ने सम्मानित किया है। इस बाबत प्रशस्ति पत्र भी दिया गया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा जिला में गत एक वर्ष से धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत कांगड़ा जिला के 19 गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता शिविर आयोजित किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अगले 5 वर्षों में प्रयासों से 25 योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा जिला में उत्कर्ष अभियान के लिए ऐसी पंचायतों का चयन किया गया है जिसके तहत जनजातीय आबादी वाले गांवों में सड़क संपर्क, दूरसंचार संपर्क, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप-केंद्र, पेयजल सुविधा, जल निकासी और ठोस कचरा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है। जहां पचास प्रतिशत के करीब जनजातीय वर्ग की जनसंख्या है, उन पंचायतों में सरकार के माध्यम से जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी इसके साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें।

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत आधार कार्ड, जनधन खाते, कम्यूनिटी प्रमाण पत्र, एफआरए मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पोषण योजनाओं के बारे में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए थे। स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के साथ साथ विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी लगाना भी सुनिश्चित किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों तथा नेहरू युवा केंद्रों के सदस्यों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top