CRIME

जिला परिवहन अधिकारी का कनिष्ठ सहायक एवं यातायात सलाहकार पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जिला परिवहन अधिकारी का कनिष्ठ सहायक एवं यातायात सलाहकार पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) जोधपुर की स्पेशल यूनिट ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी पीपाड़ शहर जिला जोधपुर का कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार भादू एवं यातायात सलाहकार रोशन पंवार (प्राईवेट व्यक्ति) को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जोधपुर की स्पेशल यूनिट टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि विभिन्न पत्रावलियों को पास करवाने की एवज मे कार्यालय जिला परिवहन अधिकारी पीपाड़ शहर जिला जोधपुर का कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार भादू द्वारा स्वयं एवं परिवहन निरीक्षक के नाम से प्रति फाईल 3 हजार 500 रुपये के हिसाब से पांच हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर जा रहा है।

जिस पर एसीबी जोधपुर की स्पेशल यूनिट टीम के पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्र कुमार भादू और पंवार यातायात सलाहकार रोशन को पांच हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

(Udaipur Kiran) सैनी

Most Popular

To Top