
बेतिया, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियांगंज में राजग उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा क आज से 20 वर्ष पहले बिहार की छवी जंगल राज और गुंडा राज की रही है। बीते 20 साल से नीतीश की अगुवाई वाले राजग गठबंधन ने बिहार की छवी को सुशासन की छवी में बदलकर गुंडाराज का अंत किया है।
जेपी नड्डा ने महागठबंधन और राजद-कांग्रेस नेताओं पर जमकर हमला करते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज और गुंडा राज की छवि रही है, जो महागठबंधन के शासनकाल की पहचान है। नड्डा ने एनडीए की सरकार बनवाने की प्रतिबद्धता जताई और लोगों से नीतीश कुमार और राघवेंद्र प्रताप को वोट देने की अपील की।
जेपी नड्डा ने बिहार को विकास की राह पर ले जाने का वादा भी किया। उन्होंने मोदी और नीतीश के नेतृत्व में बिहार के शत प्रतिशत विकास की उम्मीद जताई और विपक्ष पर कड़ी आलोचना की। ये चुनावी सभा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच आज हुई।
नरकटियागंज सहित पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों में चुनावी जनसभाओं का हिस्सा है। जेपी नड्डा ने महागठबंधन को भ्रष्टाचार और बिहार के विकास में असफलता का जिम्मेदार भी ठहराया।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक