
जाेधपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान और दिल्ली के बीच तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का नया अध्याय लिखते हुए जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों की पहली पसंद बन गई है। महंगी किराया श्रेणी के बावजूद यह ट्रेन लोकप्रियता के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सेमी हाई स्पीड जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (26481/26482) अपनी गति, समयबद्धता और अत्याधुनिक सुविधाओं के कारण यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रही है। यह ट्रेन राजस्थान और दिल्ली के बीच कनेक्टिविटी को नए स्तर पर लेकर गई है।
डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन की सफलता का मुख्य कारण इसका आरामदायक कोच डिजाइन, स्वदेशी तकनीक, अत्याधुनिक इंटीरियर और यात्रा समय में बड़ी बचत है। यह ट्रेन कामकाजी यात्रियों और पर्यटकों के लिए भरोसेमंद और तेज विकल्प बन चुकी है।
जोधपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि 27 सितंबर से 8 नवंबर तक केवल 42 ट्रिप में ही 59 हजार से अधिक यात्रियों ने इस ट्रेन से यात्रा की है, जिससे रेलवे को 6.21 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली की ओर से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग तीन हजार अधिक रही, जो ट्रेन की बढ़ती मांग को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव