Haryana

जींद: एमपीएचडब्लू ने काले बिल्ले लगा किया काम

काले बिल्ले लगा रोष जताते हुए।

जींद, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा लंबित मांगों को लेकर लगातार की जा रही अनदेखी के खिलाफ सोमवार को हरियाणा के एमपीएचडब्लू वर्ग ने सभी जिलों में काले बिल्ले लगा काम किया व सरकार के रवैये के खिलाफ रोष जताया तथा सीएमओ डा. गोपाल गोयल के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप कर शीघ्र मांगें पूरा किए जाने की मांग की।

राज्य संयोजक लाजवंती बेवाल व महासचिव हरिनिवास ने कहा कि एमपीएचडब्लू वर्ग की मांगे सहमति के बावजूद विभागीय कार्रवाई में उलझी हुई हैं। बार-बार आश्वासन के बावजूद मांगों की अधिसूचना जारी नही की जा रही है। जिससे प्रदेशभर में एमपीएचडब्लू वर्ग में रोष व्याप्त है। कैडर की मुख्य मांगों में एमपीएचडब्लू वर्ग के पदनाम संशोधित करने, एनएचएम की महिला एमपीएचडब्ल्यू को केडर के मूल वेतनमान 4200 ग्रेड एवं भत्तों का लाभ देने, रेगुलराइज पॉलिसी में शामिल करने, नए नॉर्म के नाम पर समाप्त पदों को बहाल करवाने व खाली पदों पर नियमित भर्ती करने, प्रमोशन व कन्फर्मेशन सूचियां जारी करवाने, प्रमोशनल पे स्केल जारी करना शामिल है।

राज्य संयोजक लाजवंती बेवाल ने कहा कि मांगों पर कार्रवाई न होने से एमपीएचडब्ल्यू वर्ग में नाराजगी है। जिसके रोष स्वरूप काले बिल्ले लगा कर ड्यूटी करते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौंपा गया है व मांगों को हल करवाने का अनुरोध किया गया है। यदि सरकार ने समय रहते मांगों को हल नहीं किया तो प्रदेश के हजारों एमपीएचडब्लू वर्ग के कर्मचारी आगामी चार अगस्त को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर रोष प्रदर्शन करेंगे व इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी होने वाली किसी भी परेशानी के लिए पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top